अब बँटने के दर्द से परेशान है ब्रिटेन
डॉ.बचन सिंह सिकरवार



अगर स्कॉटलैण्ड ब्रिटेन
से अलग होकर स्वतंत्र देश बना जाता है उस स्थिति में उसे 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ (ई.यू.
)की सदस्यता पाने के लिए इससे बातचीत करनी होगी। यह एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा है यूरोपीय
संघ की सदस्यता मिलने का अर्थ कई किस्म के आर्थिक लाभों को प्राप्त करना है। फिलहाल,
प्रच्च्न यह है कि वे सब कैसे और कब तक होगा?
अब स्कॉटलैण्ड में रहने
वाले 16साल या उससे अधिक आयु के नागरिक 18सितम्बर को होने वाले जनमत संग्रह में भाग
ले सकेंगे। इसमें वहाँ रहने वाले इंग्लैण्ड और वेल्स के नागरिक भी मतदान करेंगे, किन्तु
यहाँ से बाहर रहने वाले स्कॉटिश नागरिक मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएँगे।
स्कॉटलैण्ड
की स्वतंत्रता के पक्ष में जनमत संग्रह होने की स्थिति में 2016 तक यह पृथक होकर अलग एक नये देश के रूप में अस्तित्व में
आ जाएगा । स्कॉटलैण्ड स्वतंत्र होने के बाद पौण्ड को ही अपनी मुद्रा के रूप में अपनाने
की सोच रहा है पर ब्रिटेन इसके लिए राजी नहीं है । उसने असहमति भी व्यक्त कर दी है।
इस दौरान ब्रिटेन की वित्तीय नियामक ने स्कॉटलैण्ड के अलग होने की आशंकाओं के बीच आपात
योजना तैयार करना शुरु कर दी है। स्वतंत्रता का विरोध करने वालों ने स्कॉटलैण्ड की
सड़कों पर उतरना शुरु कर दिया है। तेल सम्पदा से भरपूर अबरदीन द्राहर में एकता के समर्थक
प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला। उनके नेता रॉब वॉकर ने कहा, '' मैं एक छोटे देश का
स्कॉटिश नहीं कहलाना चाहता। मैं ताकतवर ब्रिटेन का स्कॉटिश रहना चाहता हूँ। '' स्वतंत्रता
के पक्ष में अभियान चला रहे लोग इसी तेल सम्पदा के दम पर जनता को आगे बढ़ने का सपना
दिखा रहे हैं। अब ब्रिटेन के शासकों और लोगों को भारत के तीन टुकड़े करने का दर्द भी
समझ में आना चाहिए, जिसके कारण हुए कत्ल-ए-आम में अपनों की लाखों जानें गंवाने के साथ-साथ
मिले विछोह का दर्द-पीड़ा अब तक सह रहे हैं। अब देखना यह है कि स्कॉटलैण्ड की स्वतंत्रता की मुहिम चला रहे इसके
नेता अपने लोगों को ब्रिटिश सरकार द्वारा उन्हें दिये जा रहे विभिन्न प्रलोभनों से
कैसे बचा कर रख पाते हैं जो ब्रिटेन के साथ रहने के ढेरों फायदे गिना रहे हैं। इसके
बावजूद ब्रिटिश नेता और स्कॉटिश नेताओं में से कौन अपने मकसद में कामयाब होता है इसके
लिए इस विश्वभर के लोगों की निगाहें स्कॉटलैण्ड में आगामी 18 सितम्बर को होने जा रहे
जनमत संग्रह के परिणाम आने तक लगी रहेंगीं।
सम्पर्क
- 63ब, गाँधी नगर, आगरा - 282003 मो. नम्बर - 9411684054
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें