संदेश

मुलायम सिंह लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोई भी पीछे नहीं है जनधन की लूट में

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार हाल में उ च्च तम न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को जीवन पर्यन्त सरकारी बंगला उपलब्ध कराने वाले दो दशक पुराने नियम को अवैध ठहराने का जो निर्णय किया है, वह सर्वथा उचित और अत्यन्त न्यायपूर्ण है। यद्यपि यह निर्णय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के सम्बन्ध में हैं, तथापि देर-सबेर यह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों पर भी लागू होगा। वैसे निर्णय यह भी दर्शाता है कि वर्तमान राजनेता  किस तरह जनता के धन और सार्वजनिक सुविधाओं को किस तरह लूट कर रहे हैं। ये लोग विभिन्न राजनीतिक दलों में रहते हुए भले ही कथित नीति, सिद्धान्त, जनहित के बहाने सड़क से लेकर संसद और विधानसभाओं में एक-दूसरे से लड़ते-भिड़ते, झगड़ते-गरियाते नजर आते हों, मगर जनता के धन को लूटने में इन सभी के बीच अटूट मैत्री और अद्‌भुत एकता है। जनता के धन की इस सामूहिक लूट में न नीति-सिद्धान्त आड़े आते हैं और न जाति, मजहब, भाषा, क्षेत्रवाद ही बाधक है। एक तरह से जनता के विरुद्ध इन सभी  ने एक दुरभि सन्धि की हुई है जिसका पता कर पाना आमजन के लिए दुष्टकर है। लेक...

सिर्फ सलमान ही कसूरवार नहीं

चित्र
बचन सिंह सिकरवारMkW-cpu flag fldjokj हाल में अभिनेता सलमान खान ने पहलवानी पर आधारित फिल्म 'सुल्तान' के फिल्मांकन के लिए सेट पर अभ्यास के समय  कठोर मेहनत की चर्चा करते-करते अपने थक कर चूर होने पर अपनी हालत की तुलना जिस तरह बलात्कार की शिकार महिला से की, वह अत्यन्त अशोभनीय, अमर्यादित, लज्जाजनक ही नहीं, उनकी महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा को प्रकट करती है। उसे कोई भी संवेदनशील और सभ्य व्यक्ति उचित नहीं  कहेगा, बल्कि उनकी ऐसी ओछी और गन्दी मानसिकता की निन्दा ही करेगा। उनकी इस बेजा हरकत की राष्ट्रीय महिला आयोग समेत कई राजनीतिक दलों और महिला सामाजिक संगठनों ने बहुत भर्त्सना की है। यहाँ तक कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें सम्मन भेज कर उनसे जवाब माँगा। इस मामले को तूल पकड़ते देख सलमान खान के विद्वान लेखक पिता सलीम खान ने तत्काल अपने बेटे की तरफ से माफी माँग ली, जो पहले भी सलमान के मुम्बई बमकाण्ड के अभियुक्त याकूब मेमन की फाँसी को लेकर टि्‌वटर पर उल्टी-सीधी बातें लिखने पर ऐसा कर चुके हैं। उनका कहना था कि उदाहरण 'बेहूदा' था और 'शब्दावली भी गलत' थी,पर सल...