संदेश

मुनाफाखोरी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या अब रुक पाएगी इलाज के नाम होने वाली लूट

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार सलाम वीरेन्द सांगवान को करिये मोदी जी को नहीं …॥  हाल में केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद ' राष्टीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण '( एन.पी.पी.ए.) ने स्पष्ट आदेश जारी किया कि यदि दिल की एन्जियोप्लास्टी ऑपरेशन में काम आने वाले स्टेण्ट को निर्धारत मूल्य से अधिक पर बेचा गया , तो सिर्फ बेचने वाले अस्पताल को , बल्कि साथ उसकी निर्माता कम्पनी को भी दण्डित किया जाएगा। उसने अपने आदेश इस तथ्य का भी उल्लेख किया है कि वह अपने हर विक्रेता को नर्ई संशोधित सूची उपलब्ध करायें। ऐसा सखत आदेश एन.पी.पी.ए.को अपनी हेल्पलाइन पर देश के विभिन्न जगहों से इस तरह की शिकायतें मिलने पर दिया , जहाँ कि केन्द्र सरकार के आदेश के बाद बडे़ और नामी-गिरामी  अस्पताल भी स्टेण्ट पर पहले जैसी ही मुनाफाखोरी कर रहे थे।उनकी इस मुनाफाखोरी के कारण आम आदमी के लिए एंन्जियोप्लास्टी ऑपरेशन सम्भव नहीं था। इस ऑपरेशन को कराने के लिए उसे अपना सबकुछ दांव पर लगाने को मजबूर होना पड़ता है , पर इससे मुनाफाखोरों का क्या मतलब ?        वस्तुतः आदमी के लालच की कोई सीमा नहीं , उसके...