संदेश

निरंकुश शासन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रूस में भ्रष्ट ,निरंकुश शासन के खिलाफ बगावत की बयार

डॉ.बचन सिंह सिकरवार    आमतौर पर दुनिया के किसी भी मुल्क में चुनावी नतीजे आने पर लोग अपनी पसन्द के राजनीतिक दल की जीत पर खुशियाँ मनाने सड़कों पर निकल पड़ते हैं लेकिन रूस में इसका ठीक उल्टा देखने को मिला। यहाँ गत ४दिसम्बर को हुए संसद के निचले सदन ड्यूमा के चुनाव के जैसे ही   चुनावी परिणाम   आने लगे , वैसे ही बड़ी संख्या में हर आयु-वर्ग के लोग राजधानी मास्को समेत देश के कई नगरों में ‘ युनाइटेड रसिया पार्टी ' की जीत के विरोध में सड़क पर उतर आये। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन की पार्टी ने यह जीत तमाम तरह की धांधलियाँ करके हासिल की है जो उन्हें   बर्दाश्त नहीं है। वे नारे लगा रहे थे कि ‘ हम दुबारा चुनाव चाहते हैं ',’ पुतिन इस्तीफा दें ' । वे चिल्ला कह रहे थे ,’’ हमने इन   चोरों को वोट नहीं दिया। हमें मतों की पुनर्मतगणना चाहिए। ' रूस के शासक इतने भ्रष्ट हैं कि यह आपके   वोट तक चुरा लेते हैं। गत १०दिसम्बर को सिर्फ मास्को में ही ५० , ००० प्रदर्शनकारियों का सड़क उतर आना कोई साधारण घटना नहीं थी। इतनी बड़ी संख्या मे...