संदेश

नजमा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐसे कैसे वापसी कर पायेगी काँग्रेस ?

चित्र
डॉ . बचन सिंह सिकरवार    हाल में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के खिलाफ लोकसभा के अधिकारियों की फाइलों से कागज फाड़ कर   उनके गोले कर उन पर फेंक कर विरोध जताने , अराजकता फैलाने और अशोभनीय व्यवहार कर रहे जिन छह काँग्रेसी सांसदों का पाँच दिन को निलम्बित करने को विवश होना पड़ा है , इस निर्णय पर प्रश्न चिह्न लगाने और इन हुल्लडबाजों के बर्ताव को सही ठहराने का कोई कारण दिखायी नहीं देता। उनके इस निलम्बन का विरोध कर विपक्षी दलों का   कुछ भला हो जाएगा , इसके भी कोई सम्भावना दिखाई नहीं देती। अब जनता भी चाहती है कि उसने जिन प्रतिनिधियों को बहुत सोच - विचार कर संसद या विधानसभा में चुन कर भेजा है , वे वहाँ गम्भीरता से उनकी समस्याओं पर विचार कर   उनके हित में कार्य करें , न कि इन सदनों के अमूल्य समय का अपने क्षुद्र स्वार्थो के लिए बर्बाद करें। वैसे इन काँग्रेसी सांसदों के बर्ताव से यह स्पश्ट है कि काँग्...