संदेश

भ्रष्टाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भ्रष्टाचार के राक्षस से देश बचाने को आगे आयें

डॉ.बचन सिंह सिकरवार अपने देश के कथित विकास , उसकी ऊँची दरें , गगन चुम्बी इमारतों , सड़कों पर महँगी गाड़ियों की कतारें देख और लगातार तेजी से बढ़ती आर्थिक समृद्धि को लेकर हम कितनी ही डीगें मारें और इतराते फिरें , लेकिन आज जीवन के हर क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार के दानव पर विचार करते ही ; सब कुछ व्यर्थ दिखायी देता है। आज देश को चीन-पाकिस्तान सरीखे शत्रु भाव रखने वाले मुल्कों के साथ-साथ इस्लामी और माओवादी आतंकवाद से भी बढ़कर भ्रष्टाचारियों से कहीं ज्यादा खतरा है , क्यों कि दूसरे मुल्कों की सेनाएँ और आतंकवादी तो सरहद के बाहर से कभी-कभी हमला करते हैं जहाँ   तैनात हमारे जवान उन्हें देखते ही अक्सर मार गिराते हैं , किन्तु ये रिश्वतखोर तो हर जगह   देश के संसाधनों तथा लोगों के लहू को रात-दिन जोंक की तरह पी रहे हैं   इन्हें मारना तो दूर , पकड़ा भी नहीं जाता।   इस कारण न तो देश   सुरक्षित है और न यहाँ के बाशिन्दे। वैसे यह भी सच है कि आज भ्रष्टाचार के इस राक्षस के चुंगल से न सेना बची है और न पुलिस-प्रशासन। जिन पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वे ही मुल्क को   बे...