संदेश

आतंकवाद लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभी आस्तीन में छिपे साँपों में सबक सिखाना बाकी

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार     भारत ने कश्मीर के उड़ी के सैन्य क्षेत्र में आतंकवादी हमले के प्रतिकार में जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के शिविरों पर उसकी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था को भेद कर दुर्गम मार्ग के जरिये सफल सीमित सैन्य कार्रवाई की है उस बारे में पाकिस्तान के शासकों ने शायद ही कभी विचार भी किया होगा। इस नमूने की कार्रवाई के जरिए  भारत ने पाक को जता दिया कि अगर वह चाहे तो उससे लाख गुना बेहतर तरीके से वह उसे सबक सिखाने की हैसियत रखता है। नि श्च य ही वे भारत के इस रुख से हैरान-परे शा न होंगे। वस्तुतः यह कार्रवाई भारत की अब तक चली आ नीति में बढ़े बदलाव की परि चा यक है, जो सामयिक कदम होने के साथ हर दृष्टि से उचित भी है। इससे पड़ोसी पाकिस्तान समेत दूसरे मुल्कों और अपने ही दे श में जगह-जगह बिखरे राष्ट्रद्रोहियों को भी सही सबक मिलेगा, जो अब तक भारत को जरूरत से ज्यादा उदार मुल्क समझने का भ्रम पाले हुए हैं । इस कार्रवाई से पाकिस्तानी शासकों को कुछ सुझाई नहीं दे रहा है कि इसे लेकर वे भारत को क्या जवाब दें ? नि श्च य ही इस सैन्य कार्रवाई से कश्मीरी अलगावव...