संदेश

डी.पी. यादव लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिर भी हैं ईमानदार, पाक-साफ और काबिल

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। इस समय सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर आक र्षि त करने को तरह - तरह के यतन-जतन कर रहे हैं इसके लिए ये अपने-अपने नेताओं और अपने दलों की कथित नीति - सि़द्धान्तों को बेहतर बताने में जुटे हैं। इसके साथ ही अपने-अपने दल की सरकारों के समय किये विभिन्न कामों का बखान करते हुए अपने को  उनका सबसे बड़ा हितैषी साबित कर रहे हैं। ऐसा करते हुए ये अपने प्रतिद्वन्द्वी दलों की खा मियाँ बताते हुए अपनी खूबियों का ढिंढोरा भी पीट रहे हैं। हालाँकि अब मतदाता जागरूक और काफी समझदार हो गए हैं, वे अपने जनप्रतिनिधियों और सत्तारूढ़ दल की सरकार के कामों को अपनी कसौटी पर मूल्यांकन करते हैं फिर उसे वोट देते हैं।  लोकतंत्र में मतदान करने की यही सही कसौटी है, इसके बावजूद ऐसे लोगों की भी कमी नहीं, जो अपने मजहबी, जातिवादी, क्षेत्रवादी आग्रहों के कारण तो कुछ दल विशेष और नेता के प्रति अन्ध श्रद्धा, भक्ति, वि श्वा स के चलते उन्हें वोट देते आए हैं। इस कारण ही उन्हें न उस राजनीतिक दल की नीतियों - सिद्धान्तों में खोट दिखायी देते हैं और नेता की...