संदेश

तृणमूल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिर इस देश में कौन सुरक्षित है?

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  पाँच सौ और हजार रुपए के नोटबन्दी के निर्णय को लेकर पूरे देश में इसके समर्थन और विरोध में जुलूस- प्रदर्शन , बहस-मुबाहिसों का दौर अब तक जारी है लेकिन इसी मामले में  तृणमूल काँग्रेस के बेहद करीबी तथा पश्चिम बंगाल  की मुखयमंत्री ममता बनर्जी के घोर समर्थक कोलकाता की टीपू सुल्तान के शाही इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती द्वारा गत 7 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फतवा दिया है कि कि जो शखस प्रधानमंत्री के सिर के बाल और दाड़ी का मुण्डन करेगा , उसे ' ऑल इण्डिया माइनोरिटी फोरम ' तथा ' ऑल इण्डिया मजलिस -ए-शूरा ' की ओर से 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।  उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबन्दी का ऐलान का पाप किया है , यह फतवा उसका दण्ड है। निःसन्देह उनका फतवा यह अत्यन्त अलोकतांत्रिक ही नहीं , बेहद भद्‌दा , खतरनाक धमकीभरा , दुस्साहसपूर्ण और मुल्क की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाला है।  इस पर हैरानी की बात यह है कि इतने पर भी उस मौलाना के इस विवादित फतवे की ममता बनर्जी समेत देश के किसी भी राजनी...