संदेश

अजहर मसूद लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कब सीखेंगे जैसे को तैसा जवाब देना ?

चित्र
अन्ततः भारत के चीन के 'वर्ल्ड उइगर काँग्रेस' के नेता डोल्कुन ईसा का ई-वीजा रद्‌द किये जाने पर शायद ही किसी को हैरानी हुई होगी, क्यों कि जो देश और उसकी अब तक की सरकारें अपने से बहुत छोटे, कम ताकतवर और हर तरह से कम साधन सम्पन्न मुल्क पाकिस्तान को जैसे को तैसा जवाब देने में नाकाम रहा हो, उससे पूरी दुनिया को आँखें दिखाने वाले चीन को माकूल जवाब देने की उम्मीद करना ही फिजूल है। लेकिन चोट खाने के बाद तो कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी थोड़ा-बहुत प्रतिरोध, विरोध और प्रतिकार भी जरूर दिखाता है, किन्तु भारत ने इसमें से  कुछ नहीं किया, जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान के 'जैश-ए-मोहम्मद' के सरगना आतंकवादी अजहर मसूद के मामले में भारत के प्रस्ताव पर हाल में ही चीन वीटो लगा चुका है । भारत के लाख समझाये जाने के बाद भी ये बहुत बड़ा आतंकवादी है जिसने उसे बहुत नुकसान पहुँचाया है लेकिन अपने खास दोस्त पाकिस्तान की खातिर चीन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। उस यह सब कोई वक्त नहीं गुजरा कि जाने-अनजाने में भारत ने भी चीन के उइगर नेता डोल्कुन ईसा को पर्यटक ई-वीजा दे दिया, जो यहाँ धर्मशाला...