संदेश

मायवती लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोई भी पीछे नहीं है जनधन की लूट में

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार हाल में उ च्च तम न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को जीवन पर्यन्त सरकारी बंगला उपलब्ध कराने वाले दो दशक पुराने नियम को अवैध ठहराने का जो निर्णय किया है, वह सर्वथा उचित और अत्यन्त न्यायपूर्ण है। यद्यपि यह निर्णय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के सम्बन्ध में हैं, तथापि देर-सबेर यह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों पर भी लागू होगा। वैसे निर्णय यह भी दर्शाता है कि वर्तमान राजनेता  किस तरह जनता के धन और सार्वजनिक सुविधाओं को किस तरह लूट कर रहे हैं। ये लोग विभिन्न राजनीतिक दलों में रहते हुए भले ही कथित नीति, सिद्धान्त, जनहित के बहाने सड़क से लेकर संसद और विधानसभाओं में एक-दूसरे से लड़ते-भिड़ते, झगड़ते-गरियाते नजर आते हों, मगर जनता के धन को लूटने में इन सभी के बीच अटूट मैत्री और अद्‌भुत एकता है। जनता के धन की इस सामूहिक लूट में न नीति-सिद्धान्त आड़े आते हैं और न जाति, मजहब, भाषा, क्षेत्रवाद ही बाधक है। एक तरह से जनता के विरुद्ध इन सभी  ने एक दुरभि सन्धि की हुई है जिसका पता कर पाना आमजन के लिए दुष्टकर है। लेक...