संदेश

श्रीनगर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जरूरी है राष्ट्रगान के अपमानकर्ताओं को यह याद दिलाना

चित्र
डॉ. बचन सिंह सिकरवार हाल में श्रीनगर में विश्वविद्यलय में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में सिरफिरे छात्रों द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने की घटना अत्यन्त गम्भीर और क्षोभजनक है। जब मुख्यन्यायाधीश और उनके साथी राष्ट्रगान के समय उसके सम्मान में खड़े हुए थे तब अधिकांश छात्र न केव ल बैठे रहे , बल्कि बराबर शोरशराबा ( हूटिंग) करते रहे। इस गम्भीर मसले पर   विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी का कहना है यह तो यहाँ की आयेदिन की बात है इसे तूल देने की जरूरत नहीं है। यहाँ इन छात्रों की इस हरकत वे कथित मानवाधिकार समर्थक और विशेष सैन्य अधिकार ( आस्फा) हटाने की माँग करने वाले क्या कहेंगे ? इस देशद्रोहपूर्ण कृत्य की ओर हमें अपनी आँखें मूँद लेनी चाहिए या इन कथित कश्मीर की आजादी या पाकिस्तान के हिमयातियों से सवाल करना चाहिए। अगर उन्हें इस मुल्क में नहीं रहना है तो शौक से पाकि...