संदेश

बालाकोट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुराग्राही प्रमाण माँगने वाले

चित्र
 डॉ.बचन सिंह सिकरवार    गत दिनों जब से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित ’जैश-ए-मुहम्मद’ के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उसे तबाह कर दिया,तब से अबतक उसकी कामयाबी को लोकसभा के चुनाव में भुनाने न देने को लेकर विपक्ष केन्द्र सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाने के साथ-साथ उस कार्रवाई के सुबूत माँग कर वायुसेना की सफलता को झूठलाने की लगातार जैसी कोशिशें कर रहा हैं, उसे देखकर देश की जनता को  अत्यन्त वेदना हो रही है। उसे व्यक्त कर पाना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है। फिर भी इससे बेपरवाह विपक्षी नेता बराबर सेना की क्षमता और उसकी सफलता पर सवाल खड़े कर रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से वह सेना पर देश की सुरक्षा के लिए नहीं, केन्द्र सरकार के चुनावी लाभ को दृष्टिगत रख पाक और आतंकवादियों पर हमलावर कार्रवाई करने की ओर इशारा कर रहा है।  ऐसे में  देश के लोगों के लिए पाकिस्तान के राजनेताओं और काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी और उसके दूसरे नेताओं के बयानों में फर्क कर पाना मुश्किल हो रहा है। हालाँकि अब पाकिस्तान के एक वीडियो में एक पाकिस्तानी सेना का अधिकारी...