संदेश

हरीश रावत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिर्फ उनकी नहीं है यह कामयाबी ?

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार हाल में देश के पाँच राज्यों में हुए विधानसभाओं चुनावों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में मिली अपार और अप्रत्याशित सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देने की होड़ लगी है , लेकिन विचार करें , तो यह कामयाबी सिर्फ इन दोनों की ही नहीं है इनमें समाजवादी पार्टी की सरकार के मुखयमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी की मुखयमंत्री मायावती , उत्तरखण्ड में काँग्रेस के मुखयमंत्री हरीश रावत का अत्याधिक योगदान रहा है , जिसकी सारे भाजपाई ही नहीं , स्वयं सपाई , बसपाई , काँग्रेसी पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि इन सभी के बगैर ऐसी जीत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अफसोस की बात यह है कि अपनी जीत-हार के असल कारणों पर विचार करने बजाय मायावती समेत सपाई और काँग्रेसी इसका सारा ठीकरा ' इलैक्ट्रिक वोटिंग मशीन '( इवीएम) पर फोड़ रहे हैं। वैसे भी अपने देश में अधिकांश मामलों में विकल्पहीनता की  जीत होती आयी है। लोग जब एक राजनीतिक दल की सरकार की अनुचित नीतियों-आचरण से ऊब जाते हैं , तब न चाहते हुए नए विकल्प...