संदेश

रोहिंग्याओं मुसलमान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोहिंग्याओं को लेकर क्यों संशकित है भारत?

चित्र
डॉ.बचन सिंह सिकरवार पिछले कई सालों से देश में म्यांमार से निष्कासित रोहिंग्या मुसलमानों की देश में लगातार बढ़ती संख्या से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जो गम्भीर खतरा उत्पन्न होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, वह अकारण नहीं, बल्कि अनुभवजन्य है। देश के कई शहरों विशेष रूप से कश्मीर घाटी में पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत कान्फेस समेत यहाँ के विभिन्न अलगाववादी और इस्लामिक संगठनों के साझा मंच ‘मुत्ताहिदा मजलिस-उलेमा‘ के झण्डे तले गत 8 अगस्त, को ‘नमाज-ए- जुम्मा‘ के बाद रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में कश्मीर में सॉलिडेरिटी डे‘ मनाते हुए देशविरोधी नारेबाजी के साथ हिंसक प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक समेत कई और सिपाहियों की पिटाई के साथ-साथ वाहनों को जला दिया।वैसे ये उनके समर्थन पहले से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। पहले भी रोहिंग्याओं को लेकर देश के कुछ हिस्सों में उग्र प्रदर्शन होते रहे हैं। इस्लाम के नाम पर आतंकवादी संगठन इनमें अपनी पैठ आसानी से बना सकते हैं,इसे लेकर गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है कि वे अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या की पहचान कर उन्हें वापस भेजंे, क्य...