कब तक मजबूरी में करते रहेंगे पलायन ?
डॉ.बचन सिंह सिकरवार हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के कई मुहल्लों से हिन्दुओं के पलायन के समाचारों से भले ही इन्कार कर रहे हों, लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा केवल मेरठ और शामली के कस्बा कैराना में ही नहीं और न ही सिर्फ उत्तर प्रदेश और योगी आदित्यनाथ के राज में हो रहा है। हकीकत यह है कि ऐसा देशभर में हो रहा है और होता आया है। इसके लिए केवल एक खास मजहब के मानने वाले ही जिम्मेदार/दोषी नहीं हैं, बल्कि मजहब विशेष के साथ-साथ कुछ दबंग जातियों के लोग भी अपने धन बल, बाहुबल, संख्या बल, राजनीतिक बल से मजबूत अपने से कमजोर लोगों को अपना घर-द्वार छोड़ने को मजबूर होते आए हैं। इसके लिए केवल राज्य और केन्द्र सरकारें ही उत्तरदायी नहीं हैं,वरन् वहाँ के रहने वाले भी बराबर के जिम्मेदार हैं, जो किसी खास मजहब और जातियों के ज्यादातियों की शिकायत पुलिस-प्रशासन से शिकायत करने के स्थान पर चुपचाप अपना गाँव, बस्ती, शहर छोड़ कर किसी सुरक्षित जगह और नगर बस जाने में अपनी खैरियत समझते हैं। वैसे भी हकीकत यह है...