अब कहाँ हैं असहिष्णुता के ढिंढोरची?
डॉ.बचनसिंह सिकरवार हाल में बिहार के पूर्णिया जिले बायसी थाने में ' ऑल इण्डिया इस्लामिक कौंसिल ' के बैनर तले हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के पैगम्बर मोहम्मद साहब बारे में विवादित टिप्पणी के विरोध में केन्द्र सरकार से उसके लिए फाँसी की सजा की माँग करते हुए गत 8 जनवरी कोई 30 से 40 हजार मुसलमानों की उग्रभीड़ ने थाने को तहस-नहस कर हिंसा का नंग नाच किया। पुलिकर्मियों ने थाने से भाग कर अपनी जान बचायी। इससे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले स्थित कोलियाचक थाने इलाके में गत 4 जनवरी को कोई ढाई लाख मुसलमानों द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान कालियाचक थाने पर हमला , सरकारी बस , जिप्सी समेत 25 गाड़ियों , अल्पसंख्यक हिन्दुओं के घरों-दुकानें को फूँक डालने और उन्हें लूटने की वारदात की केन्द्र ने राज्य सरकार से अब रपट माँगी है। लेकिन इस इतनी बड़ी घटना के समाचार को न समाचार पत्रों ने प्रकाशित और न प्रादेशिक / राष्ट्रीय चैनलों ने प्रसारित करने योग्य समझा। इतना ही नहीं , कमलेश तिवारी का सिर काट कर लाने वाले को बिजनौर के मौलाना अनवारूल हक ने 51 लाख तथा नजीबाबाद के मौलाना नईम ने एक करोड़ रुपये...