अपने दम पर फैलाया ‘अमर उजाला’

डोरीलाल अग्रवाल जन्म तिथि- 8 अक्टूबर सन् 1927 देहावसान- 10 सितम्बर, 1988। देष के स्वतंत्र होने के बाद हिन्दी और प्रादेषिक/आंचलिक पत्रकारिता में ऐसे अनेक लोगों का पदापर्ण हुआ, जिनका न तो अपने पूर्ववर्तियों की भाँति देष के स्वाधीनता संघर्श से सीधा सम्बन्ध था और न ही वे समाज सुधारक या पत्रकार, कवि, लेखक, साहित्यकार ही थे। यहाँँ तक कि वे उनकी तरह किसी विषेश ध्येय/लक्ष्य के साथ इस पेषे में नहीं आये थे, किन्तु उन्होंने एकलव्य की तरह अपनी प्रतिभा, लगन, लक्ष्य के प्रति असीम समर्पण से पत्रकारिता के सभी गुर सीखे और इसके लिए अपनी व्यावसायिक कुषलता से आवष्यक आर्थिक संसाधन जुटाने में भी सफलता प्राप्त की। इसी दक्षता के माध्यम से उन्होंने पत्रकारिता की मषाल को न केवल जलाये रखा, बल्कि उसे अँग्रेजी पत्रकारिता के समकक्ष खड़ा करके दिखाया। हिन्दी दैनिक अमर उजाला के संस्थापक/सम्पादक डोरीलाल अग्रवाल भी इसी श्रेणी के पत्रकारों में आते हैं। जिन्होंने पत्रकारिता में प्रवेष करते समय इस क्षेत्र में पहले से सक्रिय लोगों की षिक्षा-दीक्षा, उनके विपुल संसाधन और उनके आभ...