संदेश

अब पाकिस्तान को याद आयी शियाओं की

  डॉ.बचन सिंह सिकरवार आखिर पाकिस्तान सरकार को अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय की सुरक्षा का ख्याल तो आया , लेकिन   सैकड़ों   शियाओं की जानें जाने के बाद। अब   पाक गृहमंत्राी रहमान मलिक ने शिया हजारा समुदाय पर लगातार हमला कर रहे कुख्यात ‘ लश्कर-ए-झांगवी '( एल.ई.जे.) के खिलाफ कार्रवाई   करने का आदेश ‘ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी '( नवाज शरीफ) की पंजाब सरकार को मजबूरी में दिया है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि अगर पंजाब सरकार इस दहशतगर्द संगठन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो संघ सरकार को ही दखल देना पड़ेगा। दरअसल , गत २०फरवरी को भारी   विरोध और सरकार विरोध नारों के बीच क्वेटा   में ८९ लाशों को दफनाया गए , जो १६फरवरी को अशान्त बालूचिस्तान प्रान्त की राजधानी क्वेटा के शिया बहुल इलाके किरानी रोड स्थित बाजार में आतंकवादी संगठन ‘ लश्करक्-ए-झांगवी ' ने शाम करीब पाँच बजकर ४०मिनट पर रिमोट संचालित आइईडी   लगाकर किये गए धमाके में...