जिनके लिए है देश से बढ़कर सत्ता

डॉ.बचन सिंह सिकरवार गत दिनों काँग्रेस द्वारा सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए अपने घोषणा पत्र में नौजवानों को नौकरी, किसानों को कर्ज से मुक्ति, हर गरीब परिवार को सुनिश्चित आमदनी ,महिलाओं को सुरक्षित वातावरण और संस्थाओं को आजादी ,युवाओं को 22 लाख सरकारी नौकरियों के साथ 10 लाख रोजगार ,गरीबी परिवार के लिए सालाना 72हजार रुपए, किसानों की बेहतरी के लिए अलग किसान बजट, हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की कानूनी गारण्टी जैसे तमाम लोक लुभावन वादे किये हैं,उनमें कुछ भी अनुचित नहीं है। देश में चुनावी कामयाबी के लिए हर सियासी पार्टी ऐसा पहले से भी करती आयी हैं, लेकिन चुनावी सफलता के लिए इससे पहले जम्मू-कश्मीर की तथाकथित मुख्यधारा के राजनीतिक दल ‘नेशनल कान्फ्रेंस(एन.सी.), ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी‘(पी.डी.पी.),‘पीपुल्स कान्फ्रेंस‘ आदि के अलावा अलगाववादियों के संगठन हुर्रियत कान्फ्रेंस और दूसरे आतंकवादी संगठन जो माँगें किया करते थे, उनसे भी आगे बढ़ कर अब काँग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की जनत...