संघर्ष, उत्सर्ग,वीरता की शौर्यगाथा क्षत्रिय राजवंश बड़गूजर-सिकरवार-मढाड़
पुस्तक समीक्षा लेखक - कँुवर अमित सिंह , डॉ . खेमराज राघव , पवन बख्शी समीक्षक - राघेवन्द्र सिंह सिकरवार पूर्व प्रधानचार्य अपने देश में विभिन्न जातियों , वंशों पर अनेकानेक पुस्तिका लिखी गई हैं इनमें से कुछ क्षत्रिय वंशों के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक सामग्री से परिपूर्ण भी हैं। क्षत्रियों में प्रमुख वंश बड़गूूजर , सिकरवार , सिकरवार , मढाड़ पर कई पुस्तकें पूर्व में भी प्रकाशित हो चुकी हैं। हाल में प्रकाशित कुँवर अमित सिंह , डॉ . खेमराज राघव , पवन बख्शी द्वारा लिखित ‘ बड़गूजर - सिकरवार - मढाड़ पुस्तक उन समस्त पुस्तकों में ऐतिहासिक दृष्टिकोण बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण है। इसमें बड़गूजर क्षत्रियों के पूर्वज भगवान राम के पुत्र लव के वंशज लवपुर या लवकोट ( लाहौर ) के अन्तिम राजा कनकसेन का उल्लेख है जो लवकोट से वर्तमान गुजरात के बड़नगर में बस गए और वल्लभी साम्राज्य की स्थापना की। इनके वंश की एक शाखा मेवाड़ तथा दूसरी शाखा ढूंढाड़ प्रदेश में आ बस गई...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें