आखिर कब तक ऐसे डरते रहेंगे?
डॉ.बचन सिंह सिकरवार भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति के छब्बीस सौ वर्ष पूरे होने पर नयी दिल्ली में आयोजित ‘ वैश्विक बौद्ध सम्मेलन ' ( जी.बी.सी.) में आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के भाषण के कार्यक्रम से चीन बेहद नाराज है इसे देखते हुए सम्भवतः राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उद्घाट्न और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मिलित न होना ही जरूरी नहीं समझा। फिर भी चीन ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए भारत के साथ २८-२९नवम्बर को होने वाली १५वें दौर की सीमा वार्त्ता टाल दी है , जबकि गत वर्ष जनवरी के बाद नयी दिल्ली में प्रस्तावित इस वार्षिक रक्षा वार्त्ता के एजेण्डा में साझा सैन्य अभ्यास का मार्ग प्रशस्त करना भी है। हमारी इसी भीरुता के कारण दुनिया का हर छोटा-बड़ा मुल्क हमें आँखें दिखाता रहता है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ कई दशक से अपनी आतंकवादी गतिविधियों के जरिये ' छद्म युद्ध ' लड़ रहा है। फिर भी हम उसे आतंकवादी मुल्क नहीं कह पा रहे हैं जब तब अमरीका तथा दूसरे देशों से हम यह गुहार लगाते रहते हैं कि वे उसे ‘ आतंकवादी...