इस नाजायज तिजारत पर चुप्पी कैसी?

डॉ.बचन सिंह सिकरवा हाल में हैदराबाद में एक फिर तीन अरब शेखों तथा काजी समेत पाँच और लोगों को नाबालिग युवतियों को खरीद कर उनसे निकाह करने के आरोप में गिरफ्तार किये जाने की घटना हम सभी भारतीयों के लिए बेहद शर्मनाक है, जहाँ माँ-बाप अपनी मुफलिसी (गरीबी) के चलते उम्रदराज अय्याश शेखों को बहुत ही मामूली रकम में अपनी बेटियों को बेचने को मजबूर हैं। सालों से साल से चले आ रहे इस गैरकानूनी और अमानवीय कृत्य की अब भी किसी सियासी पार्टी ने अल्पसंख्यक वोट बैंक के फेर में खुलकर आलोचना नहीं की है, धिक्कार ऐसी सियासत को। हैदराबाद में पकड़े गए इन लोगों में एक 75 वर्षीय ओमानी नागरिक अब्दुल्ला मुबारक भी शामिल है, जो इससे पहले वह दस निकाह कर चुका है। इससे कुछ दिनों ही पहले इसी शहर से खाड़ी मुल्कों के 70साल से ज्यादा के उम्रदराज 8 नागरिकों को पकड़ा गया, इनमें 5 ओमानी तथा 3 कतर के थे। ये बुजर्ग अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने को शक्तिवर्द्धक इंजेक्शन लगवाया करते थे। पुलिस ने इन नाबालिग लड़कियों की खरीद -फरोख्त कर निकाह करने वाले मुम्बई के मुख्य काजी समेत तीन का...