आओ धर्मनिरपेक्षता -धर्मनिरपेक्षता खेलें
आओ धर्मनिरपेक्षता - धर्मनिरपेक्षता खेलें डॉ.बचन सिंह सिकरवार वर्तमान में देश में व्याप्त भ्रष्टाचार , महँगाई , बेरोजगारी , अन्याय , अत्याचार , लाचारी जैसी ज्वलन्त तमाम दूसरी समस्याओं और विकास के मुद्दे को दरकिनार कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ( जदयू) के अन्य नेताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री की सम्भावित उम्मीदवारी के विरोध में धर्मनिरपेक्षता का राग छेड़ा हुआ है उससे उनका ही नहीं , देश के अधिकांश राजनीतिक दलों का धर्मनिरपेक्षता(सेक्युलरिज्म)को लेकर देश की आजादी के बाद से किया जा रहा ढोंग की उजागर हो रहा है। इन कथित धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की ‘ सेक्युलरिज्म ' की परिभाषा उनके अपने स्वार्थों के अनुसार समय-समय पर बदलती रही है। अभी पहले नीतीश कुमार को ही लेते हैं। उनकी कथित धर्मनिरपेक्ष पार्टी जदयू पिछले १७सालों से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)से गठबन्...